kisii meharabaa.N kii nazar Dhuu.NDhate hai.n
- Movie: Raja Saab
- Singer(s): Mohammad Rafi, Manhar
- Music Director: Kalyanji, Anandji
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Shashi Kapoor, Nanda, Naaz
- Year/Decade: 1969, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

किसी मेहरबाँ की नज़र ढूँढते हैं
जो दे-दे सहारा वो दर ढूँढते हैं
किसी मेहरबाँ की ...
तुम्हारी गली में सदा हमने दी है
तुम्हें ज़िन्दगी की दुआ हमने दी है
दुआओं का अपनी असर ढूँढते हैं
किसी मेहरबाँ की ...
नसीबों के गुलशन में खिलती हैं ख़ुशियाँ
कहीं ढूँढने से भी मिलती हैं ख़ुशियाँ
मगर हम तो हैं बेख़बर ढूँढते हैं
किसी मेहरबाँ की ...
