Browse songs by

kisii ko banaanaa kisii ko miTaanaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


किसी को बनाना, किसी को मिटाना
अजब है ये दुनिया, अजब ये ज़माना

हैं दोनों ही इन्सां पले एक चमन में
वो ही एक थी जान दोनों के तन में
मगर कोई ओढ़ेगा फूलों की चादर
है मुश्क़िल किसी के दिले सर छुपाना
अजब है ये दुनिया ...

हैं सर पर किसी के बहारों के सायें
किसी पर बलाओं के बादल हैं छाये
किसी के लिये सिर्फ़ आँसू की बुन्दें
किसी के लिये मोतीओं का खज़ाना
अजब है ये दुनिया ...

कोई चैन से है, तरसता है कोई
किसी के उजड़ने से बचता?? है कोई
न जाने ये अन्धेर कब तक रहेगा
ज़मीं एक की दुसरे का ठिकाना
अजब है ये दुनिया ...

Comments/Credits:

			 % Date: 14 Oct 2002
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image