kisii kii yaad me.n ... mohabbat karane waalo.n kaa
- Movie: Ankhen
- Singer(s): Shamshad Begum
- Music Director: Madan Mohan
- Lyricist: Raja Mehdi Ali Khan
- Actors/Actresses: Nalini Jaywant, Shekhar
- Year/Decade: 1950, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
किसी की याद में रो-रो के अपने
दिन गुज़रते हैं
ये कैसी ज़िन्दगी है
हम न जीते हैं न मरते हैं
मोहब्बत करने वालों का -२
यही अंजाम होता है
तड़पना उनकी क़िसमत में -२
तो सुबह-ओ-शाम होता है
मोहब्बत करने वालों का
यही अंजाम होता है
( हमेशा के लिये दुनिया में
दो दिल मिल नहीं सकते ) -२
दो दिल मिल नहीं सकते
नज़र मिलना जुदाई का -२
ही इक पैग़ाम होता है
मोहब्बत करने वालों का
यही अंजाम होता है
( न दिल में चैन है हमको
न रातों को क़रार आये ) -२
न रातों को क़रार आये
बता दे कोई दुनिया में -२
कहाँ आराम होता है
मोहब्बत करने वालों का
यही अंजाम होता है
( मेरी बरबादियाँ भी देख लीं
तुमने जहाँ वालों ) -२
तुमने जहाँ वालों
जो करता है मोहब्बत वो -२
यूँ ही नाकाम होता है
मोहब्बत करने वालों का
यही अंजाम होता है
Comments/Credits:
% Credits: U.V. Ravindra