Browse songs by

kisii ke waade pe kyuu.N aitabaar hamane kiyaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


आऽ
किसी के वादे पे क्यूँ
किसी के वादे पे क्यूँ ऐतबार हमने किया -२
न आने वालों का क्यूँ
न आने वालों का क्यूँ इंतज़ार हमने किया
किसी के वादे पे क्यूँ ऐतबार हमने किया

न वो हमारे हुये और न हम रहे अपने
हाँ न वो हमारे हुये और न हम रहे अपने
मुहब्बतों का अजब
मुहब्बतों का अजब कार-ओ-बार हमने किया
किसी के वादे पे क्यूँ ऐतबार हमने किया

वो खेल खेल रहे थे वो खेल खेल चुके
हाँ वो खेल खेल रहे थे वो खेल खेल चुके
ख़ता हमारी थी क्यूँ
ख़ता हमारी थी क्यूँ उनसे प्यार हमने किया
किसी के वादे पे क्यूँ ऐतबार हमने किया

बिछड़ के उनसे न जब दिल किसी तरह बदला
हो बिछड़ के उनसे न जब दिल किसी तरह बदला
शराबख़ाने का रुख़
शराबख़ाने का रुख़ इख़्तियार हमने किया

न आने वालों का क्यूँ
न आने वालों का क्यूँ इंतज़ार हमने किया -२
किसी के वादे पे क्यूँ ऐतबार हमने किया

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image