Browse songs by

kisii ke madhur pyaar me.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


न : किसी के मधुर प्यार में मन मेरा खो गया
सु : जीवन की हर गली में मेरा चाँद हँस गया
न : मैं हो गयी किसी की, कोई मेरा हो गया
दो : किसी के मधुर प्यार में ...

सु : बन बन के तारे नैनों में सपने चमक उठे
न : हर अंग में उमंग के गहने दमक उठे
सु : हाँ चुपके चुपके जब से कोई मन में बस गया
न : मैं हो गयी किसी की ...

सु : रह-रह के मेरे दिल से है कहता किसी का दिल
न : हां, एक ही मंज़िल, है अपनी एक ही मंज़िल
सु : हम एक ही मंज़िल पे चलें, हो न कभी दूर
न : हम एक ही दिल से चले, हो ना कभी दूर
सु : बन जायें मेरी प्रीत तेरी मांग का सिंदूर
न : हाँ चुपके चुपके जब से कोई मन में बस गया
मैं हो गयी किसी की ...

Comments/Credits:

			 % Date :  17 feb 2004
% Comments : GEETanjali Series.
%    Filmistan. Dir - Kishor Sahu. Film - si.nduur
%    nasim nasiim susheel sushiil saahuu sahoo saahoo
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image