Browse songs by

kisii diipak kii dhun me.n bechaaraa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


( किसी दीपक की धुन में बिचारा
जलता है पतंगा प्यारा ) -२

( आ तुझको बहना रस्ता दिखा दे
हो
रस्ते में लाखों दीपक जला दे ) -२
ये चाँद-तारे लाकर बिछा दे -२
( जान गई जान गई भेद सारा
जलता है पतंगा प्यारा ) -२

किसी दीपक की धुन में बिचारा
जलता है पतंगा प्यारा

( इसके सिवा कुछ नहीं मेरे बस में
हो
दो-चार में क्या कर दूँ मैं बस में ) -२
बहना वारी पाती क्यूँ बस में -२
दिखला दूँ मैं दीप-बत्ती आरा
हाय राम
दिखला दूँ मैं दीप-बत्ती आरा

जलता है पतंगा प्यारा

किसी दीपक की धुन में बिचारा
जलता है पतंगा प्यारा

( आ तुझको बहना रस्ता दिखा दे
हो
रस्ते में लाखों दीपक जला दे ) -२
ये चाँद-तारे लाकर बिछा दे -२
( जान गई जान गई भेद सारा
जलता है पतंगा प्यारा ) -२

किसी दीपक की धुन में बिचारा
जलता है पतंगा प्यारा

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image