kisase puuchhe.n hamane kahaa.N cheharaa\-e\-roshan dekhaa hai
- Movie: At Her Best Begum Akhtar (Non-Film)
- Singer(s): Begum Akhtar
- Music Director:
- Lyricist: Taskeen Qureshi
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1985, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
किससे पूछें हमने कहाँ चेहरा-ए-रोशन देखा है
महफ़िल-महफ़िल ढूँढ चुके हैं गुलशन-गुलशन देखा है
किसको देखें किसको न देखें फूल भी हैं कलियाँ भी मगर
जिससे लगाई आँख उसी को दिल का दुश्मन देखा है
रंग-ए-बहार-ए-सुबह-ए-गुलिस्ताँ क्या देखे वो दीवाना
जिसकी नज़र ने एक ही गुल में सारा गुलशन देखा है
अहल-ए-वफ़ा की ख़ून की छीटें दूर तक उड़ कर जाती हैं
मेरा तड़पना देखने वाले अपना भी दामन देखा है
आज उन्हें जो चाहे समझ लो वरना यही 'तस्कीं" है जिन्हें
कल तक हमने कू-ए-बुता में काक़-ब-दामन देखा है