kisako qaatil mai.n kahuu.N kis ko masihaa samajhuu.N
- Movie: Best of Sajda
- Singer(s): Jagjit Singh
- Music Director:
- Lyricist: Ahmed Nadeem Qasmi
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: unknown
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
किस को क़ातिल मैं कहूँ किस को मसीहा समझूँ
सब यहाँ दोस्त ही बैठे हैं किसे क्या समझूँ
वो भी क्या दिन थे के हर वहम यकीन होता था
अब हक़ीकत नज़र आये तो उसे क्या समझूँ
दिल जो टूटा तो कई हाथ दुआ को उठे
ऐसे माहौल में अब किस को पराया समझूँ
ज़ुल्म ये है के है यक़्ता तेरी बेगानारवी
लुत्फ़ ये है के मैं अब तक तुझे अपना समझूँ
<ब्र/>Dictionary : <ब्र/>1. मसिहा- messiah<ब्र/>2. वहम- doubt<ब्र/>3. यक़्ता- rigid<ब्र/>4. बेगानारवी- indifference<ब्र/>5. लुत्फ़- pleasure<ब्र/>
Comments/Credits:
% Transliterator: Ravi Kant Rai (rrai@plains.nodak.edu) % Editor: Anurag Shankar (anurag@chandra.astro.indiana.edu)