kisako Kabar thii kisako yaqii.n thaa
- Movie: Devdas
- Singer(s): Talat Mehmood
- Music Director: S D Burman
- Lyricist: Sahir Ludhianvi
- Actors/Actresses: Dilip Kumar, Suchitra Sen, Vyjayantimala
- Year/Decade: 1955, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

किस को खबर थी किस को यक़ीं था
ऐसे भी दिन आयेंगे
हाय
जीना भी मुशकिल होगा और मरने भी न पायेंगे
हाय किस को खबर थी
हम जैसे बर्बाद दिलों का
जीना क्या और मरना क्या
आज तेरी महफ़िल से उठे
कल दुनियाँ से उठ जायेंगे
हाय किस को खबर थी
Comments/Credits:
% Transliterator : Vijay Kumar
