kis tarah bhuulegaa dil unakaa Kayaal aayaa huaa
- Movie: Village Girl
- Singer(s): Noorjahan
- Music Director: Shyamsunder
- Lyricist: Wali Saheb
- Actors/Actresses: Noorjahan, Nazir
- Year/Decade: 1945, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

किस तरह भूलेगा दिल
उनका ख़याल आया हुआ
जा नहीं सकता अभी
शीशे में दाग़ आया हुआ
ओ घटा काली घटा, अब के बरस तू ना बरस-२
मेरे प्रीतम को अभी परदेस है भाया हुआ-२
किस तरह भूलेगा दिल
आ चमन से
आ चमन से दूर बुल्बुल
जाके रोये, रोये साथ साथ
तेरा दिल भी चोट है
मेरी तरह खाया हुआ -२
किस तरह भोओलेगा दिल
ख़ुश रहे दुनिया में वो
जिसने है तोड़ा दिल मेरा-२
दे रहा है ये दुआ
आँखों में अश्क आया हुआ-२
किस तरह भोओलेगा दिल
उनका ख़याल आया हुआ
Comments/Credits:
% Comments: Ramnik Productions
