Browse songs by

khul gayaa nasiib dekho saalaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


खुल गया नसीब देखो साला
बन गया अंग्रेज गांव वाला
देख मेरे भाई रंग बिरंगी टाई
धोती कुर्ता छोड़ा मैने suit bootडाला
खुल गया नसीब ...

आया मैं बन ठन के ऐसे आया जैसे कोई जापान से
निकला मैं इन रास्तों से देखो ज़रा क्या शान से
हाथों में महंगी घड़ी है लाखों की इसकी छड़ी है
देख मेरे भाई ...

बदला है ये रूप मेरा बदला मेरा ये styleहै
मारे खुशी के हूँ पागल होंठों पे देखो ना क्या smileहै
मस्ती में ये तो है डूबा लगता है कोई अजूबा
देख मेरे भाई ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image