kho_ii kho_ii aa.Nkh hai ... tere nainaa talaash kare.n jise
- Movie: Talaash
- Singer(s): Manna De
- Music Director: S D Burman
- Lyricist: Majrooh Sultanpuri
- Actors/Actresses: Rajendra Kumar, Balraj Sahni, Sharmila Tagore
- Year/Decade: 1969, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
खोयी खोयी आँख है झुकी पलक है
जहाँ जहाँ देखेगा तू वहीं झलक है
खोयी खोयी ...
तेरे नैना तलाश करे जिसे
वो है तुझी में कहीं दीवाने
तेरे नैना ...
यहाँ दो रूप हैं हर एक के
यहाँ नज़रें उठाना ज़रा देख के
ओ जब उस की मुहब्बत में गुम है तू
वही सूरत नज़र आयेगी चार सू
कौन क्या है मन के सिवा ये कोई क्या जाने
तेरे नैना ...
ये जवान रात ले के तेरा नाम
कहे हाथ बढ़ा कोई हाथ थाम
ओ काली अलका के बादल में बिजलियाँ
गोरी बाहों में चाहत की अंगड़ाइयाँ
जो अदा है इशारा है प्यार का
ओ दीवाने तुझे चाहिये और क्या
पर रुक जा मन की सदा भी सुन दीवाने
तेरे नैना ...
Comments/Credits:
% Transliterator: K Vijay Kumar