kho_e kho_e din hai.n tanhaa tanhaa raat hai
- Movie: Hum Tumhare Hain Sanam
- Singer(s): Sonu Nigam, Anuradha Paudwal
- Music Director: Dabbu Malik
- Lyricist: Praveen Bhardwaj
- Actors/Actresses: Madhuri Dixit, Salman Khan, Shah Rukh Khan
- Year/Decade: 2002, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
आ आ
खोए खोए दिन हैं तन्हा तन्हा रात है
बस कुछ दिनों की बात है
मिल के भी नहीं मिलते कैसी मुलाकात है
बस कुछ दिनों की ...
मौसम छेड़े तो क्या दिल करे
दिल से कह दो ना आहें भरे
हम तो हैं मुश्किल में
क्या हो रहा दिल में
क्या हो रहा है दिल में
बाहर हैं बरसातें धड़कनों में आग है
बस कुछ दिनों की ...
क्यूँ है क्यूँ है ये दूरी सनम
प्यार में ये भी है ज़रूरी सनम
हम तो मर जाएँगे अपने दिन आएँगे
जैसा आलम कल था वैसा आलम आज है
बस कुछ दिनों की ...