kho diyaa mai.n ne paa kar kisii ko
- Movie: Baradari
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Nashad
- Lyricist: Khumar Barabankwi
- Actors/Actresses: Ajit, Geeta Bali
- Year/Decade: 1955, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
( खो दिया मैं ने पा कर किसी को
आग़ लग जाये इस ज़िन्दगी को ) -२
दिन ये क़िसमत ने कैसे दिखाये
थे जो अपने हुये वो पराये
अपना कहना है अब अजनबी को
आग़ लग जाये इस ज़िन्दगी को
शादियाने बजेंगे ख़ुशी के -२
होंगे अरमान पूरे किसी के
होँठ तरसेंगे मेरे हँसी को
आग़ लग जाये इस ज़िन्दगी को
चाँद-तारों का फेरा रहेगा
मेरे दिल में अन्धेरा रहेगा
शमा रोयेगी अब रोशनी को
आग़ लग जाये इस ज़िन्दगी को
खो दिया मैं ने पा कर किसी को
आग़ लग जाये इस ज़िन्दगी को
Comments/Credits:
% Song courtesy: http://www.indianscreen.com (Late Shri Amarjit Singh)