khilii chaa.Ndanii hame.n kah rahii
- Movie: Priyanka
- Singer(s): Hariharan, Chorus, Harini
- Music Director: A R Rahman
- Lyricist: P K Mishra
- Actors/Actresses: Arvind Swamy, Anuradha Haasan
- Year/Decade: 1995, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
खिली चाँदनी हमें कह रही गाओ आज मिल के
इस दिल के तुम्ही हो जानम
खिली पूर्णिमा चली ये हवा शबनम यहाँ बरसे
इस दिल के तुम्ही हो जानम
गाये मेरा मन यूँ ही रात-दिन फिर भी प्यार तरसे
आ वो ही भूमि है वो ही आसमाँ अपना दुख भला किसको सुनायेँ
खिली चाँदनी हमें कह रही गाओ आज मिल के
इस दिल के तुम्ही हो जानम
कभी सुख यहाँ कभी दुख यहाँ यही तो है जीवन
देखो डाल पर कोयल बोले कैसे कटे यौवन
ये ज़िंदगी एक बोझ है तुम प्यार से सँवार दो
ये चार-दिन की चाँदनी तुम प्यार से गुज़ार दो
खिली चाँदनी हमें कह रही गाओ आज मिल के
इस दिल के तुम्ही हो जानम
खिली पूर्णिमा चली ये हवा शबनम यहाँ बरसे
इस दिल के तुम्ही हो जानम
गाये मेरा मन यूँ ही रात-दिन फिर भी प्यार तरसे
आ वो ही भूमि है वो ही आसमाँ अपना दुख भला किसको सुनायेँ
खिली चाँदनी हमें कह रही गाओ आज मिल के
इस दिल के तुम्ही हो जानम
Second version
आ आ आ आ आ आ आ आ आ
खिली चाँदनी हमें कह रही गाओ सखी मिल के
लहरा के मधुर तुम गाओ
खिली पूर्णिमा चली ये हवा नाचो सखी मिल के
रस बरसे मधुर तुम नाचो
गाये मेरा मन यूँ ही रात-दिन फिर भी प्यार तरसे
आ वो ही भूमि है वो ही आसमाँ अपना दुख भला किसको सुनायेँ
खिली चाँदनी हमें कह रही गाओ सखी मिल के
लहरा के मधुर तुम गाओ
कभी सुख यहाँ कभी दुख यहाँ यही तो है जीवन
देखो डाल पर कोयल बोले कैसे कटे बचपन
ये भोओमि हि स्वर्ग है तुम प्यार से सँवार लो
ये चार-दिन की चाँदनी तुम प्यार से गुज़ार दो
खिली चाँदनी हमें कह रही गाओ सखी मिल के
लहरा के मधुर तुम गाओ
खिली पूर्णिमा चली ये हवा नाचो सखी मिल के
रस बरसे मधुर तुम नाचो
Comments/Credits:
% Comments: Dubbed From Tamil: Indira