Browse songs by

khi.Dakii khulii zaraa ... to ha.ngaamaa ho gayaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


खिड़की खुली ज़रा ज़रा परदा सरक गया
कमरा था दिल का खाली कोई चुपके से आ गया
तो हंगामा हो गया
खिड़की खुली ज़रा ...

जब होश उड़े तो मैं होश में आया
खामोश खड़ा था मैं जोश में आया
ऐसी चली हवा ऐसी चली हवा ये शोला भड़क गया
कमरा था दिल का ...

ये मुखड़ा कितना नमकीन है यारों
ओ कोई फोटो खींचो क्या sceneहै यारों
तौबा गज़ब हुआ ओ बाबा गज़ब हुआ
दम मेरा अटक गया
कमरा था दिल का ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image