khi.Dakii khulii zaraa ... to ha.ngaamaa ho gayaa
- Movie: Deewaanaa Mastaanaa
- Singer(s): Sonu Nigam, Poornima
- Music Director: Laxmikant, Pyarelal
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Anil Kapoor, Govinda, Juhi Chawla
- Year/Decade: 1997, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

खिड़की खुली ज़रा ज़रा परदा सरक गया
कमरा था दिल का खाली कोई चुपके से आ गया
तो हंगामा हो गया
खिड़की खुली ज़रा ...
जब होश उड़े तो मैं होश में आया
खामोश खड़ा था मैं जोश में आया
ऐसी चली हवा ऐसी चली हवा ये शोला भड़क गया
कमरा था दिल का ...
ये मुखड़ा कितना नमकीन है यारों
ओ कोई फोटो खींचो क्या sceneहै यारों
तौबा गज़ब हुआ ओ बाबा गज़ब हुआ
दम मेरा अटक गया
कमरा था दिल का ...
