Browse songs by

kha.Dii raho ... jaan\-e\-man mai.n terii tasviir khii.nchuu.ngaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


खड़ी रहो बैठ जाओ घूमो ज़रा पास आओ
जान-ए-मन मैं तेरी तस्वीर खींचूंगा
ready steady smile
खड़ी रहो ...

थोड़ा शरमाओ थोड़ा घबराओ
देखो ना ऐसे थोड़ा झुक जाओ
मेरी नई खोज तुम दे दो नया poseतुम
तेरा रंग रूप सजाऊंगा तुझको हसीन बनाऊंगा
ready steady smile
खड़ी रहो ...

मुझको तुम रंग दो ऐसे रंगों से
मेरी सुन्दरता झलके अंगों से
जैसा मेरा रंग हो वैसा खिला रंग हो
तुझे हर बार बताऊंगी तस्वीरें खिंचाऊंगी
ready steady smile
खड़ी रहो ...

खड़े रहो बैठ जाओ
जान-ए-मन मैं तेरी तस्वीर खींचूंगी

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image