Browse songs by

khaa_ii hai re hamane qasam sa.ng rahane kii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


( खाई है रे हमने क़सम संग रहने की
आयेगा रे उड़ के मेरा हंस परदेसी ) -२
खाई है रे हमने क़सम

( पहला मिलन मोसे नहीं रे सजन का
रहेगा सदा मिलना धरती गगन का ) -२
युग से वो है मेरा
युग से वो है मेरा मैं उसकी रे

खाई है रे हमने क़सम संग रहने की
आयेगा रे उड़ के मेरा हंस परदेसी
खाई है रे हमने क़सम

( ऐसे तो नहीं उसके रंग में ढली मैं
पिया अंग लग लग के भई साँवली मैं ) -२
मेरे तन पे छाँव है
मेरे तन पे छाँव है उसी की रे

खाई है रे हमने क़सम संग रहने की
आयेगा रे उड़ के मेरा हंस परदेसी
हंस परदेसी
मेरा हंस परदेसी

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image