Browse songs by

khaa kar zaKm du_aa dii hamane

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


खा कर ज़ख़्म दुआ दी हमने
बस यूँ उम्र बिता दी हमने

रात कुछ ऐसे दिल दुखता था
जैसे आस बुझा दी हमने

सन्नाटे के शहर में तुझको
बे-आवाज़ सदा दी हमने

होश जिसे कहती है दुनिया
वो दीवार गिरा दी हमने

याद को तेरी टूट के चाहा
दिल को ख़ूब सज़ा दी हमने

आ 'शह्ज़ाद' तुझे समझायें
क्यूँ कर उम्र गँवा दी हमने

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image