ke ik pal ruk jaanaa sarakaar
- Movie: Dholak
- Singer(s): Mohammad Rafi, Lata Mangeshkar
- Music Director: Shyamsunder
- Lyricist: Aziz Kashmiri
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1951, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
र : इक पल रुक जाना सरकार
न मारो दो नैनों के वार
कि इक पल रुक जाना सरकार
ल : इक पल हट जाना सरकार
झूठे तुम हो तुम्हारा प्यार
कि इक पल हट जाना सरकार
र : कित चले हमें तड़ापा के इक रंग नया दिखला के
कि इक पल रुक जाना सरकार
न मारो दो नैनों की मार
कि इक पल रुक जाना
ल : इक पल हट जाना सरकार
झूठे तुम हो तुम्हारा प्यार
कि इक पल हट जाना सरकार
ओ
अब और सहारा ढूँढे चल कर नया दियारा ढूँढे
कि अब तो हो गये हैं बेकार माँगे चल कर कहीं उधार
इक पल हट जाना सरकार
झूठे तुम हो तुम्हारा प्यार
कि इक पल हट जाना
र : इक पल रुक जाना सरकार
न मारो दो नैनों के वार
कि इक पल रुक जाना
ये दिल फटनए की बाते हम से दूर हटने की बातें
कि इक पल रुक जाना सरकार
न मारो दो नैनों की मार
कि इक पल रुक जाना
ल : इक पल हट जाना सरकार
झूठे तुम हो तुम्हारा प्यार
कि इक पल हट जाना
ओ~
दिल फट गया है तो सी लो चाहे मर जाओ या जी लो
कि इक पल हट जाना सरकार
झूठे तुम हो तुम्हारा प्यार
कि इक पल हट जाना
र : कि इक पल रुक जाना सरकार
न मारो दो नैनों की मार
कि इक पल रुक जाना
Comments/Credits:
% Transliterator: Vijay Kumar