Kayaalo.n me.n tum ho
- Movie: Saiyan
- Singer(s): Lata Mangeshkar, Chorus
- Music Director: Sajjad
- Lyricist: Hasrat Jaipuri
- Actors/Actresses: Ajit, Sajjan, Madhubala
- Year/Decade: 1951, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
खयालों में तुम हो नज़रों में तुम हो
मेरी ज़िन्दगी के इशरों में तुम हो
खयालों में तुम हो नज़रों में तुम हो
(न कहने में दिल न बस में जवानी)-२
मगर दिल की मुशकिल बदी है सुहानी
आ खयालों में तुम हो नज़रों मेन तुम हो
मेरी ज़िन्दगी के इशरों में तुम हो
खयालों में तुम हो...
तुम मन भये मेरे दिल में समाये दिल
चैन नही पाये लगी दिल की सताये
कोई पास बुलाये अब रहा नही जाये
खयलों में तुम हो...
(कोई किस तरह अपना दामन बचाये)-२
जहाँ याद आई कदम दग्मगाये
खयलों में तुम हो...
मेरे छोटे से दिल पे न करना सितम
मुझे दे ना न ग़म, मेरे अच्छे बलम
मेरे बाके सनम,तुम्हे मेरी कसम
खयलों में तुम हो...
Comments/Credits:
% Date:23 Dec 2000 % Comments: LATAnjali series