Browse songs by

Kayaalaa.N wich jab tuu aa.ndaa hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


जब सपनों में आ वे तू जानाँ
मैं घबरा के उठ जानेया
ए कि होया हुन्न की होया सी
ये सोच-सोच मर जानेया

( कभी हीर बना शर्मांदा ए
कभी दिल रांझण बन जांदा ए ) -२
दिल जन मेरे मुस्कांदा ए
जब सामणे तू आ जांदा ए

ख़यालाँ विच जब तू आंदा है
पलके भी मैं झपकांदी ना

ख़यालाँ विच जब तू आंदा है
ढोला मेरी सारी सवा नूँ तू महका दे

पलके भी मैं झपकांदी ना
ए तू मेरी नज़रों को कर दूर ना
जा वे

ख़यालाँ विच जब तू आंदा है
ढोला मेरी सारी सवा महका दे

पलके भी मैं झपकांदी ना
ए तू नज़रों को दूर ना
जा वे
ना जा वे -२

नाहक़ किसी होर दे आंदा है
दिल लाक्खाँ क़समाँ खांदा है

ऐ दिल
ऐ दिल तरे तरे आंदा है

Comments/Credits:

			 % Producer: Sohail Khan Productions
% Director: Puneet Sira
% Audio: Super Cassettes Industries Ltd, T Series, www.t-series.com
% Cassette: SHFC 1/3450 Royal, Cost: Rs 50/-
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image