Browse songs by

kaun ye aayaa mahafil me.n, bijalii sii chamakii dil me.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


कौन ये आया महफ़िल में
बिजली सी चमकी दिल में
उजला मुखड़ा काला तिल
होंठ गुलाबी जैसे दिल
रंग-ए-बदन तौबा तौबा
आँख मिली तो क्या होगा
हाय ओ ओ दिलरुबा मेरी नीता

प्यार किया है तो फिर निभाना
आज खुल के यूँ आँख मिलाना
देखता रहे ग़म ये ज़माना
हो ओ हो ओ हो ओ ओ ओ ओ ओ

तू जो है मेरी बाहों में
जलते है दीपक राहों में
खाबों की बस्ती है ज़मीं
आज है दुनिया कितनी हंसीं
दिल से दिल का साथ रहे
जीवन भर ये रात रहे
हाय ओ ओ दिलरुबा मेरी नीता

Comments/Credits:

			 % Credits: C. S. Sudarshana Bhat (cesaa129@utacnvx.uta.edu)
%          Venkatasubramanian K Gopalakrishnan (gopala@cs.wisc.edu)
%          Preetham Gopalaswamy (preetham@src.umd.edu)
% Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image