Browse songs by

kaun kisake haath aayaa aur khilaunaa ho gayaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


कौन किसके हाथ आया और खिलौना हो गया
छोड़िये इस बात को जो भी था होना हो गया

उसके कूचे की ज़मीं जिस रोज़ मैंने ओढ़ ली
आसमां उस रोज़ से मेरा बिछौना हो गया

देख लूँ तो देर तक लेती है चटखारे नज़र
जायक़ा अब उसके चेहरे का सलोना हो गया

मेरी क़ीमत सिर्फ़ पीतल के बराबर थी 'क़तील'
छू के पारस-बदन को मैं तो सोना हो गया

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image