kaun kisake haath aayaa aur khilaunaa ho gayaa
- Movie: Saugaat (Non-Film)
- Singer(s): Ghulam Ali
- Music Director: Jay-Vijay
- Lyricist: Qateel Shifai
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1996, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
कौन किसके हाथ आया और खिलौना हो गया
छोड़िये इस बात को जो भी था होना हो गया
उसके कूचे की ज़मीं जिस रोज़ मैंने ओढ़ ली
आसमां उस रोज़ से मेरा बिछौना हो गया
देख लूँ तो देर तक लेती है चटखारे नज़र
जायक़ा अब उसके चेहरे का सलोना हो गया
मेरी क़ीमत सिर्फ़ पीतल के बराबर थी 'क़तील'
छू के पारस-बदन को मैं तो सोना हो गया