kaun jiiwan me.n mere samaaye jaa rahaa hai
- Movie: Hamara Sansar
- Singer(s): Zohrabai Ambalewali
- Music Director: Govind Ram
- Lyricist: Ramesh Gupta?
- Actors/Actresses: Rajkumari, Ranjana, Sushil Kumar, Jivan, Umakant, Shukla
- Year/Decade: 1945, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
कौन जीवन में मेरे समाये जा रहा है -२
कौन मन पे मेरे छाये जा रहा है
कौन जीवन में मेरे समाये जा रहा है
कौन बरखा की काली-काली रात में -२
बन के साया चल रहा है साथ में -२
कौन दीपक बन के राह दिखला रहा है
कौन जीवन में मेरे समाये जा रहा है -२
कोई साथी न था कोई मीत ना था -२
मेरे सूनी वीना में कोई गीत ना था -२
कौन मीठे सुरों से ये गाये जा रहा है -२
कौन मन को मेरे लुभाये जा रहा है -२
कौन जीवन में मेरे समाये जा रहा है -२