Browse songs by

kaun ho tum ... ##romeo## naam meraa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


कौन हो तुम कौन हो तुम कौन कौन कौन कौन कौन कौन
romeoनाम मेरा चोरी है काम मेरा
क्या क्या क्या
मैं दिल को चुराऊं मैं प्यार चुराऊं
मैं नींदे चुराऊं मैं चैन चुराऊं
मैं चोरी चोरी पहले नैन मिलाऊं
जो नैन मिले तो मैं नैन चुराऊं
romeoनाम मेरा ...

कोई न जाने मेरा फ़साना
लोग ये समझे मैं कोई दीवाना
जो रातों में घूमे जो बिन पिए झूमे
जो तारे गिने जो कली को चूमे
ये कोई न जाने मुझ सा दीवाना
पलट दे दुनिया बदल दे ज़माना
romeoनाम मेरा ...

खतरों से खेला हूँ मैं
खतरों में पला हूँ मैं
जान हथेली पे लिए घूम रहा हूँ मैं
जो थमता नहीं है जो रुकता नहीं है
वो आवारा हूँ मैं वो बंजारा हूं मैं
कभी मैं यहां हूँ कभी मैं वहां हूँ
कभी ज़मीं हूँ कभी आसमां हूँ
romeoनाम मेरा ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image