kaun hai vo mere Kvaabo.n me.n aa_e jo
- Movie: Hogi Pyaar Ki Jeet
- Singer(s): Chorus, Udit Narayan, Hema Sardesai, Anuradha Paudwal
- Music Director: Anand, Milind
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Mayuri Kango, Ajay Devgan, Neha, Arshad Warsi
- Year/Decade: 1999, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

कौन है वो कौन है वो
कौन है वो मेरे ख्वाबों में आए जो मेरी नींदें चुराए जो
मेरी धड़कन बढ़ाए जो कौन है वो कौन है वो
तेरी तलाश हूँ मैं सनम तेरा प्यार हूँ
आ के गले लगा ले तेरा इंतज़ार हूँ
ओ कौन है वो ...
आँखों में साँसों में क्या हर शय में शामिल वही
आए कभी सामने अब है तमन्ना यही
देख तो दिलरुबा मैं तेरे पास हूँ
लब मेरे चूम ले मैं तेरी प्यास हूँ
आ कौन है वो मेरी यादों पे छाए जो मुझे दिल में बसाए जो
मुझे पागल बनाए जो कौन है वो कौन है वो
फूलों पे बिखरे हुए रंगो के जैसा है वो
कोई बता दे मुझे ना जाने कैसा है वो
मैं तेरा रंग हूँ तू मेरा आईना
कुछ नहीं कुछ नहीं अब मैं तेरे बिना
ओ कौन है वो छुप छुप के बुलाए जो तन मन में समाए जो
कोई जादू जगाए जो कौन है वो कौन है वो
