Browse songs by

kaun hai vo mere Kvaabo.n me.n aa_e jo

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


कौन है वो कौन है वो
कौन है वो मेरे ख्वाबों में आए जो मेरी नींदें चुराए जो
मेरी धड़कन बढ़ाए जो कौन है वो कौन है वो

तेरी तलाश हूँ मैं सनम तेरा प्यार हूँ
आ के गले लगा ले तेरा इंतज़ार हूँ
ओ कौन है वो ...

आँखों में साँसों में क्या हर शय में शामिल वही
आए कभी सामने अब है तमन्ना यही
देख तो दिलरुबा मैं तेरे पास हूँ
लब मेरे चूम ले मैं तेरी प्यास हूँ

आ कौन है वो मेरी यादों पे छाए जो मुझे दिल में बसाए जो
मुझे पागल बनाए जो कौन है वो कौन है वो

फूलों पे बिखरे हुए रंगो के जैसा है वो
कोई बता दे मुझे ना जाने कैसा है वो
मैं तेरा रंग हूँ तू मेरा आईना
कुछ नहीं कुछ नहीं अब मैं तेरे बिना

ओ कौन है वो छुप छुप के बुलाए जो तन मन में समाए जो
कोई जादू जगाए जो कौन है वो कौन है वो

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image