kaun aayaa ki nigaaho.n me.n chamak jaag uThii
- Movie: Waqt
- Singer(s): Asha Bhonsle
- Music Director: Ravi
- Lyricist: Sahir Ludhianvi
- Actors/Actresses: Shashikala, Shashi Kapoor, Sunil Dutt, Balraj Sahni, Sharmila Tagore, Sadhana, Raj Kumar
- Year/Decade: 1965, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
कौन आया कि निगाहों में चमक जाग उठी
दिल के सोए हुए तारों में खनक जाग उठी -२
कौन आया
किसके आने की ख़बर ले के हवाएँ आईं -२
जिस्म के फूल चटकने की सदाएँ आईं -२
ओ ओ ओ आ
( रूह खिलने लगी ) -२ साँसों में महक जाग उठी
दिल के सोए हुए ...
किसने ये मेरी तरफ़ देख के बाँहें खोलीं -२
शोख़ जज़्बात ने सीने में निगाहें खोलीं -२
ओ ओ ओ आ
( होंठ तपने लगे ) -२ ज़ुल्फ़ों में लचक जाग उठी
दिल के सोए हुए ...
किसके हाथों ने मेरे हाथों से कुछ माँगा है -२
किसके ख़्वाबों ने मेरी रातों से कुछ माँगा है -२
ओ ओ ओ आ
( साज़ बजने लगे ) -२ आँचल में खनक जाग उठी
दिल के सोए हुए ...