Browse songs by

kaThin hai raahaguzar tho.Dii duur saath chalo - - Ghulam Ali

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


कठिन है राहगुज़र थोड़ी दूर साथ चलो
बहुत कड़ा है सफ़र थोड़ी दूर साथ चलो

तमाम उम्र कहाँ कोई साथ देता है
ये जानता हूँ मगर थोड़ी दूर साथ चलो

नशे में चूर हूँ मैं भी, तुम्हें भी होश नहीं
बड़ा मज़ा हो अगर थोड़ी दूर साथ चलो

ये एक शब की मुलाकात भी गनीमत है
किसे है कल की ख़बर थोड़ी दूर साथ चलो

दुआफ़-ए-मंज़िल-ए-जानाँ हमें भी करना है
'फ़राज़' तुम भी अगर थोड़ी दूर साथ चलो

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image