Browse songs by

kaTatii nahii.n hai ... jalate hai.n aramaan meraa dil rotaa hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


कटती नहीं है ग़म की रात, आके ठहर गयी है क्या
नींद तो खैर खो गयी, मौत भी मर गयी है क्या

जलते हैं अरमान मेरा दिल रोता है
किस्मत क दसतूर निराला होता है ... -२

कौन मेरे टूटे दिल कि फ़रियाद सुनी
कौन सुनी
कौन मेरे टूटे दिल कि फ़रियाद सुनी
आज मेरी तक़दीर का मालिक सोता है
किस्मत क दसतूर निराल होता है
जलते हैं अरमान मेरा दिल रोता है
किस्मत क दसतूर निराल होता है

हाय! ऐसे मौज से साहिल छूट गया, छूट गया
हाय! ऐसे मौज से साहिल छूट गया
वरना अपनी कश्ती कौन दुबोता है
किस्मत क दसतूर निराल होता है
जलते हैं अरमान मेरा दिल रोता है
किस्मत क दसतूर निराल होता है

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Pavan Kumar Desikan 
% Editor: Rajiv Shridhar 
% Date: 11/03/1996
% Comments: Producer - Kamal Pictures
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image