Browse songs by

kaTate hai.n dukh me.n ye din, pahaluu badal badal ke

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


कटते हैं दुख में ये दिन, पहलू बदल बदल के - २
रहते हैं दिल के दिल में, अरमाँ मचल मचल के
कटते हैं ...

तड़पाएगा कहाँ तक, ऐ ददर्-ए-दिल बता
रुसवा कहीं न कर दें, आँसू निकल निकल के
कटते हैं ...

ये ख्वाब पर जो चमके, ?
फेंका गया है दिल का, गुँचा कुचल कुचल के
कटते हैं ...

उल्फ़त की ठोकरों से, आखिर न बच सका दिल
आखिर न बच सका दिल
जितने कदम उठाए, हमने सम्भल सम्भल के
कटते हैं ...

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
% Credits: Preetham Gopalaswamy (preetham@isr.umd.edu)
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image