Browse songs by

kaTate hai.n din kaise re

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


कटते हैं दिन कैसे रे
बिन तेरे कृष्ना जाऊँ मैं कहाँ, बोलो रे

सारा सारा राती जागूँ
इती उत कृष्ना भागूँ
गिरधर गोपाला, बन तेरी मीरा नाचूँ रे
कटते हैं दिन कैसे रे

प्रभु पाद मैं तो तेरे
चरनों की भई दासी
कृष्णा मैं धन पाया
तेरे हाथों गेज बासी
हरे कृष्णा हरे कृष्णा
कृष्णा कृष्णा हरे हरे
हरे राम हरे राम
राम राम हरे हरे

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image