Kataa nahii.n ... a.ndhero.n ko chiir ke aaj roshanii ye chalii
- Movie: I - Proud To Be An Indian
- Singer(s): Kunal Ganjawala
- Music Director: Dabbu Malik
- Lyricist: Jay Verma
- Actors/Actresses: Kulbhushan Kharbanda, Sohail Khan, Asif Sheikh
- Year/Decade: 2003, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
ख़ता नहीं
मेरी कुछ ख़ता नहीं
ख़ामोश रह ना सका
ना जाने क्योँ पता नहीं
अब मगर
ये पूरा हुआ है क़हर
अपनी है शाम-ओ-सहर
भीगी है फिर क्यों नज़र
( इन हवाओ में पाँव रख कर हम आज उड़ने लगे
हाथ ये जो उठे यहाँ कई ख़ाब जुड़ने लगे ) -२
अंधेरों को चीर के आज रोशनी ये चली
अपनों ने गिरह खोल दी दुनिया लगे भली
ख़ुशियाँ बरसती हैं यहाँ सब दुख पुराने लगे
यूँ मुसकुराने की चाह में कितने ज़माने लगे
सहमी हुई
मुरादें कई पहनी हुई
खोया है सारा जहाँ
कैसी ये बेरहमी हुई
जी गये
देखा तुझे तो हम जी गये
नज़रों से छू के तुझे
हज़ारों ग़म सी गये
( जिस्म से आज रूह तक तुझमें समा जायेंगे
फ़ासलों को मिटा के हम दुनिया बसा जायेंगे ) -२
( अंधेरों को चीर के आज रोशनी ये चली
अपनों ने गिरह खोल दी दुनिया लगे भली
ख़ुशियाँ बरसती हैं यहाँ सब दुख पुराने लगे
यूँ मुसकुराने की चाह में कितने ज़माने लगे ) -३
Comments/Credits:
% Producer: Sohail Khan Productions % Director: Puneet Sira % Audio: Super Cassettes Industries Ltd, T Series, www.t-series.com % Cassette: SHFC 1/3450 Royal, Cost: Rs 50/-