karuu.N kyaa aas niraas bhaii
- Movie: Dushman/ The Enemy
- Singer(s): K L Saigal
- Music Director: Pankaj Mullick
- Lyricist: Arzoo Lucknowi
- Actors/Actresses: K L Saigal
- Year/Decade: 1939, 1930s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

करूँ क्या आस निरास भई - ४
दिया बुझे फिर से जल जाये
रात अंधेरी जाये दिन आये
मिटती आस है ज्योत अंखियन की - २
समझ गई तो गई
करूँ क्य ...
जब ना किसीने राह सुझाई
दिलसे एक आवाज़ ये आई
हिम्मत बांध सम्भल बढ़ आगे, रोक नहीं है कोई,
करूँ क्या आस निरास ...
करना होगा खून को पानी
देनी होगी हर क़ुरबानी
हिम्मत है तो इतना समझ ले, आस बंधेगी नई,
करूं क्य आस निरास ...
Comments/Credits:
% Transliterator: Anurag Shankar (anurag@chandra.astro.indiana.edu)
