karegaa zamaanaa kyaa, sach ko chhupaanaa kyaa
- Movie: Zabardast
- Singer(s): Asha Bhonsle, Kishore Kumar
- Music Director: R D Burman
- Lyricist: Majrooh Sultanpuri
- Actors/Actresses: Rati Agnihotri, Rajeev Kapoor
- Year/Decade: 1985, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

कि: हो, करेगा ज़माना क्या, सच को छुपाना क्या
दुनिया को आओ बतला दें
आ: करेगा ज़माना क्या, सच को छुपाना क्या
दुनिया को आओ बतला दें
कि: तुम हो मेरे, हम हैं तेरे
डार्लिंग, है न बोलो है न...
कि: मेरा सब कुछ तेरे लिए, तेरा सब कुछ मेरे लिए
बोलो, बोलो...
आ: मेरा सब कुछ तेरे लिए, तेरा सब कुछ मेरे लिए
आखिर को है...
कि: हाँ, आखिर को हैं बीवी मीयां
डार्लिंग, है न बोलो है न...
कि: आए हुए बड़ी दूर से हैं, हम तो यहाँ मई-जून से हैं
आ: आए हुए बड़ी दूर से हैं, हम तो यहाँ मई-जून से हैं
और आज ही...
कि: और आज ही, है वापसी
डार्लिंग है न बोलो है न...
Comments/Credits:
% Transliterator: Rajiv Shridhar (rajiv@hendrix.coe.neu.edu) % Date: Wed Aug 9, 1995 % Editor: Rajiv Shridhar (rajiv@hendrix.coe.neu.edu)
