Browse songs by

karatii huu.N tumhaaraa vrat mai.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


करती हूँ तुम्हारा व्रत मैं, स्वीकार करो माँ
मँझधार में मैं अटकी, बेड़ापार करो माँ
बेड़ापार करो माँ
हे माँ सन्तोषी - २

मेरे लिये तो बन्द हैं दुनिया की सब राहें -२
कल्याण मेरा हो सकता है माँ आप जो चाहे
चिन्ता की आग से मेरा उद्धार करो माँ
मँझधार में मैं अटकी ...

दुर्भाग्य की दीवार को तुम आज हटा दो -२
मातेश्वरी वापस मेरे सौभाग्य को ला दो
इस अभागिनि नारी से कुछ प्यार करो माँ
मँझधार में मैं अटकी ...

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Surma Bhopali
% Date: 23 Sep 2004
% Series: GEETanjali
% generated using giitaayan
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image