karapuur gaaram ... shiv\-sha.nkar namaami sha.nkar
- Movie: Surya
- Singer(s): Udit Narayan, Amrish Puri
- Music Director: Aadesh Srivastava
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Milind Soman, Natanya Singh
- Year/Decade: 2003, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
अ : करपूर गारम करुणावतारम संसार सारम भुजगेन्द्र हारम
सदावसन्तम म्रिदार्विन्दे भवम भवानी चैतम नमामी
को : शिव-शंकर शिव-शंकर नमामि शंकर -४
उ : ओ हो हो हो ओ आ आ आ हो ओ हो हो
हे शिव-शंकर त्रिशूल धारी हम हैं युगों से तेरे पुजारी
को : शिव-शंकर शिव-शंकर नमामि शंकर -२
उ : हो हे शिव-शंकर त्रिशूल धारी हम हैं युगों से तेरे पुजारी
जीवन में कभी हम ना हारें -२
हो इतनी दया करना शुभकारी
को : शिव-शंकर शिव-शंकर नमामि शंकर -२
अ : करपूर गारम करुणावतारम संसार सारम भुजगेन्द्र हारम
सदावसन्तम म्रिदार्विन्दे भवम भवानी चैतम नमामी
को : आ आ आ आ
उ : तेरी जटा में गंग बिराजे सर्प की माला गले में साजे -२
हाथ में डम-डम डमरू बाजे सारे देव झुकें तेरे आगे
मेरे स्वामी अंतर्यामी -२
अजब तेरी माया त्रिपुरारी
को : शिव-शंकर शिव-शंकर नमामि शंकर -२
उ : हे शिव-शंकर त्रिशूल धारी हम हैं युगों से तेरे पुजारी
इन चरणों में फूल चढ़ाएँ दीप जलाएँ शीश झुकाएँ -२
जब भी तेरे दर पे आएँ हम-सब मनवांछित फल पाएँ
तिलक लगाए थाल सजाए -२
आए दरस को सब नर-नारी
को : शिव-शंकर शिव-शंकर नमामि शंकर -२
उ : हे शिव-शंकर त्रिशूल धारी हम हैं युगों से तेरे पुजारी
जीवन में कभी हम ना हारें -२
हो इतनी दया करना शुभकारी
को : शिव-शंकर शिव-शंकर नमामि शंकर -४
Comments/Credits:
% Producer: Lucky Star's Entertainment Ltd, www.luckystarsentertainment.net, contact@luckystarsentertainment.net % Director: Parto Ghosh % Audio: Lucky Star's Entertainment % Cassette: Royal Stereo LSFC 1013, Cost: Rs 45/-, CD: Royal Stereo LSFD 1013, Cost: Rs 55/-