kar lo kar lo meraa aitabaar yaaro
- Movie: Hogi Pyaar Ki Jeet
- Singer(s): Udit Narayan
- Music Director: Anand, Milind
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Mayuri Kango, Ajay Devgan, Neha, Arshad Warsi
- Year/Decade: 1999, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

कर लो कर लो मेरा ऐतबार यारो
सोने चाँदी से महंगा है प्यार यारों
दर्द-ए-दिल को ये देगा करार यारों
सोने चाँदी से ...
इसके जैसा यहां बोल कोई नहीं
इसका होता यहां मोल कोई नहीं
इसमें खुशियां छुपी बेशुमार यारों
सोने चाँदी से ...
आँधियां थम गईं कारवां भी रुके
तख्त और ताज भी इसके आगे झुके
करके देखो इसे एक बार यारों
सोने चाँदी से ...
