Browse songs by

kar bhalaa hogaa bhalaa ant bhale kaa bhalaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


कर भला होगा भला अन्त भले का भला
आज सब कुछ है तेरा कल का है किसको पता
कर भला होगा भला ...

जैसा कोई बीज है बोता वैसी चढ़ती बेल यहाँ
कैसा राजा कौन भिखारी सब कर्मों का खेल यहाँ
साथ किसी के मेला कोई भटके अकेला
कर भला होगा भला ...

जीवन कम है दूर है मंज़िल सपनों में ना डोल ज़रा
नींद में बीती जाए उमरिया आँख मुसाफ़िर खोल ज़रा
देख तेरे जीवन का एक दिन और ढला
कर भला होगा भला ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image