kar bhalaa hogaa bhalaa ant bhale kaa bhalaa
- Movie: Taangewaalaa
- Singer(s): Mukesh
- Music Director: Naushad
- Lyricist: Majrooh Sultanpuri
- Actors/Actresses: Mumtaz, Sujit Kumar, Kamini Kaushal, Rajendra Kumar, Kumud Chugani
- Year/Decade: 1972, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
कर भला होगा भला अन्त भले का भला
आज सब कुछ है तेरा कल का है किसको पता
कर भला होगा भला ...
जैसा कोई बीज है बोता वैसी चढ़ती बेल यहाँ
कैसा राजा कौन भिखारी सब कर्मों का खेल यहाँ
साथ किसी के मेला कोई भटके अकेला
कर भला होगा भला ...
जीवन कम है दूर है मंज़िल सपनों में ना डोल ज़रा
नींद में बीती जाए उमरिया आँख मुसाफ़िर खोल ज़रा
देख तेरे जीवन का एक दिन और ढला
कर भला होगा भला ...