Browse songs by

kaliyo.n sii palake hai.n palako.n me.n kaajal hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


कलियों सी पलकें हैं पलकों में काजल है

चाँदनी सा चेहरा है कैसे स.म्भालें दिल

ज़ुल्फ़ें घटाओं सी गालों पे काला तिल

कमसिन अदायें हैं कैसे स.म्भालें दिल

खिलती जवानी है रुत भी सुहानी है

फूलों के चेहरों पे किस की कहानी है

पंछी की तरह क्यूँ चाहतें हैं चंचल

ठण्डी हवाओं में आज कैसी हलचल

होंठों पे छलकी है इकरार की शबनम

तेरे ख़यालों में है प्यार की सरगम

लहरा रहा है यूँ कामनी का आँचल

लहरा रहा जैसे नदिया का निर्मल जल

Comments/Credits:

			 % Comments: Dubbed From Tamil: Pudhiya Mugam
% Kavita has rendered same tune in "nazaro.n ke milane se"
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image