Browse songs by

kaliyo.n ne ghuu.NghaT khole

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


कलियों ने घूँघट खोले हर फूल पे भँवरा डोले
लो आया प्यार का मौसम गुल-ओ-गुलज़ार का मौसम
कलियों ने घूँघट ...

ओ होय जब तू चमन में आए हर गुंचा मुस्कराए -२
है बेहिजाब तेरा शबाब हम हो गए दीवाने
लो आया प्यार का मौसम तेरे दीदार का मौसम
कलियों ने घूँघट ...

ओ होय हर-सू तेरा नशा है हर ज़र्रा पी रहा है -२
तू आफ़ताब जाम-ए-शबाब रोशन हुए मैख़ाने
लो आया प्यार का मौसम विसाल-ए-यार का मौसम
कलियों ने घूँघट ...

ओ हाय जान-ए-बहार आ जा दिल के क़रार आ जा -२
ये शब ये ख़्वाब ये माहताअब अब तो लगे तड़पाने
लो आया प्यार का मौसम मेरे दिलदार का मौसम
कलियों ने घूँघट ...

Comments/Credits:

			 % Comments: First film of Sonik-Omi
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image