kaliyo.n ko masalane aae hai.n
- Movie: Aaj Aur Kal/Today or Tomorrow
- Singer(s): Naseem Akhtar
- Music Director: Khursheed Anwar
- Lyricist: Sohan Lal Sahir and Zahir Kashmiri
- Actors/Actresses: Nayantara, Shyam, Nita, S Gul?
- Year/Decade: 1947, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

कलियों को मसलने आए हैं फूलों को जलाने आए हैं
इस बाग़ की डाली डाली में वो आग लगाने आए हैं
कलियों को मसलने आए हैं
महमान बनाया था उनको आँखों पे बिठाया था उनको
मालूम न था वो जीवन को वीरान बनाने आए हैं
कलियों को मसलने आए हैं
वो अपने गीतों के तोहफ़े ले जाएं हमारी महफ़िल से
हम अमृत के मतवालों को वो ज़हर पिलाने आए हैं
कलियों को मसलने आए हैं
