Browse songs by

kaliyo.n ko masalane aae hai.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


कलियों को मसलने आए हैं फूलों को जलाने आए हैं
इस बाग़ की डाली डाली में वो आग लगाने आए हैं
कलियों को मसलने आए हैं

महमान बनाया था उनको आँखों पे बिठाया था उनको
मालूम न था वो जीवन को वीरान बनाने आए हैं
कलियों को मसलने आए हैं

वो अपने गीतों के तोहफ़े ले जाएं हमारी महफ़िल से
हम अमृत के मतवालों को वो ज़हर पिलाने आए हैं
कलियों को मसलने आए हैं

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image