Browse songs by

kal tak mujhe thii naa Kabar ... mai.nne dil tujhako diyaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


कल तक मुझे थी ना खबर किस चीज़ को कहते हैं प्यार
तेरी खुशी की खातिर अब खुद को बदल दूँगा मैं यार
मैने दिल तुझको दिया इसके सिवा कुछ ना किया
चाहें सब ही खुदा मुझको मिले प्यार तेरा
मैने दिल तुझको दिया ...

मुझसे खता हो तो गई अब क्या करूँ ये तो बता
तुमने सनम जो है किया मिलनी तो है उसकी सज़ा
सोचा नहीं समझा नहीं चाहा नहीं पर हो गया
सोचो ज़रा समझो ज़रा अच्छा नहीं जो है किया
मैने दिल तुझको दिया ...

जब तू चले दुनिया चले जब तू रुके दुनिया रूके
बदले नज़र मुझसे जो तू धड़कन मेरी रुकने लगे
क्या मैं कहूँ कैसा है तू बस प्यार का चेहरा है तू
मुश्किल तो है कहना मगर कहती हूँ मैं मेरा है तू
मैने दिल तुझको दिया ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image