Browse songs by

kal sayyaa.N ne aisii ##bowling## karii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


कल सैंया ने ऐसी bowlingकरी मैं overभी खेल पाई नहीं
चौथी ही गेंद में outहुई पांचवा गेंद मैं झेल पाई नहीं

पहला गेंद पड़ा उसका महंगा टूटी चूड़ी सरका लहंगा
ballदमदार थी तेज़ रफ़्तार थी बल्ला सम्भाले हुए मैं तैयार थी
क्या करती मोहे को झटका लगा runकोई भी मैं जोड़ पाई नहीं
चौथी ही गेंद में ...

दूजा ballजो उसने मारा डोला डोला तन मन से मारा
ballचोली पे पड़ी मैं सैंया से लड़ी
bounceगेंद सैंया डालो न घड़ी घड़ी
धीरे धीरे bowlingकरो सजना मैं सजनी हूँ कोई लुगाई नहीं
चौथी ही गेंद में ...

तीजी ballने हालत बिगाड़ी ज़ुल्मी था वो पुराना खिलाड़ी
ballको घिसने लगा मुझको तकने लगा
दिल मेरा डरने लगा वो मुआ हँसने लगा
फिर घिस के जो मारी गेंद उसने आई हिचकी मैं चिल्लाई नहीं
चौथी ही गेंद में ...

चौथा गेंद गज़ब का डाला पीछे हट के खुद को सम्भाला
चूड़ी टूट गई बिंदिया छूट गई
बेदर्दी ने outमुझे ऐसा किया मैं होश आई नहीं
कल सैंया ने ऐसी ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image