Browse songs by

kal raat se ... meraa dil kuchh kahanaa chaahataa hai aapase

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


कु : कल रात से -२
हे
मेरा दिल कुछ कहना चाहता है आप से -३
कल रात से -४

श्रे : मेरा दिल कुछ कहना चाहता है आप से -२
कल रात से -४

देखो तो कैसा है जादू मुलाक़ात का
हर मौसम लगता है मौसम बरसात का

यादों में आए तुम नींदें उड़ाईं प्यार से
कहने को तनहा थे बातें भी हुईं यार से
कु : ऐसा क्योँ लगा जैसे तुम मेरे पास थे
कल रात से -४

वो तेरा मुसकाना वो कमसिन अदा प्यार की
कैसे मैं तारीफ़ करूँ अपने हसीं यार की

बहके हैं मेरे क़दम कैसा ये सुरूर है
तुम बोलो ना बोलो होना तो कुछ ज़रूर है
कोई ख़ता हो गई है हमसे आपसे
कल रात से -४

मेरा दिल कुछ कहना चाहता है आप से -२

Comments/Credits:

			 % Producer: White Feather Films Pvt Ltd, Sanjay Gupta
% Director: Hriday Shetty
% Audio: Super Cassettes Industries Ltd, T Series, www.t-series.com
% Cassette: SHFC 1/3430 Gold Stereo, Cost: Rs 55/-
% website: www.planthefilm.com
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image