kal kisane dekhaa kal aa_e naa aa_e
- Movie: Deshwaasi
- Singer(s): Anuradha Paudwal, Nitin Mukesh
- Music Director: Laxmikant, Pyarelal
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Manoj Kumar, Hema Malini, Mandakini, Poonam, Rajiv Goswami?
- Year/Decade: 1989, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
कल किसने देखा कल आए ना आए
फिर तेरी ज़ुल्फ़ों के मिलें ना साए
आज होता है जो हो जाने दो
दूर जाओ न तुम पास आने दो
कल किसने देखा ...
ये रात हम दोनों को बर्बाद कर जाएगी
चारों तरफ़ दूर तक कल ये खबर जाएगी
शहर की गलियों में चर्चे होंगे
प्यार में मिट गए दीवाने दो
दूर जाओ न ...
कुछ भी करो कुछ करो कुछ तो बदन गर्म हो
हो पकड़ो ना आंचल मेरा तुम कितने बेशर्म हो
जान है मुश्किल में तुम सोचो ये दिल में
पल दो पल हम हैं पल दो पल भी क्या कम हैं
लट उलझी हुई है सुलझाने दो
दूर जाओ न ...
हो लगती है सर्दी मुझे बाहें मेरी थाम लो
अपनी मुहब्बत से तुम अब आग का काम लो
अब तो मरना है फिर किससे डरना है
छोड़ो रस्मों को तोड़ो कसमों को
घूंघट लाज का उठ जाने दो
दूर जाओ न ...
फिर तेरी पलकों के मिलें ना साए
आज होता है जो हो जाने दो