Browse songs by

kal kii daulat ... asalii kyaa hai naqalii kyaa hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


( कल की दौलत आज की ख़ुशियाँ उनकी महफ़िल अपनी गलियाँ
असली क्या है नक़ली क्या है पूछो दिल से मेरे ) -२
असली क्या है ...

( तोड़ के झूठे नाते रिश्ते आया मैं दिलवालों में
सच कहता हूँ चोर थे ज्यादा दौलत के रखवालों में ) -२
असली क्या है ...

( उस दुनिया ने बात न पूछी इस दुनिया ने प्यार दिया
बैठा मन के राजमहल में सपनों का संसार दिया ) -२
असली क्या है ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image