kaisii hai ye diivaanagii ... dil kahataa hai yahii.n ruk jaa_e
- Movie: Gunaah
- Singer(s): Alka Yagnik, Abhijeet
- Music Director: Anand Raj Anand
- Lyricist: Praveen Bhardwaj
- Actors/Actresses: Bipasha Basu, Dino Morea
- Year/Decade: 2002, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

कैसी है ये दीवानगी कैसी है ये दिल की लगी
दिल कहता है यहीं रुक जाए पल तेरे मेरे प्यार का
साजना साजना साजना साजना
कैसी है ये ...
हर तरफ़ एक तूफ़ान सा है कैसे साहिल मिलेगा
बेखुदी भी बचाएगी कब तक कब तलक दिल जलेगा
माना मुश्किल है आशिक़ी ये इश्क़ ही तो है ज़िंदगी
दिल कहता है ...
दर्द-ए-दिल में कितना मज़ा है दीवाने दिल जानते हैं
दिल दीवाने होते हैं कहना नहीं मानते हैं
डूबे रहते हैं प्यार में खोए रहते हैं खुमार में
दिल कहता है ...
