Browse songs by

kaisii hai ye diivaanagii ... dil kahataa hai yahii.n ruk jaa_e

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


कैसी है ये दीवानगी कैसी है ये दिल की लगी
दिल कहता है यहीं रुक जाए पल तेरे मेरे प्यार का
साजना साजना साजना साजना
कैसी है ये ...

हर तरफ़ एक तूफ़ान सा है कैसे साहिल मिलेगा
बेखुदी भी बचाएगी कब तक कब तलक दिल जलेगा
माना मुश्किल है आशिक़ी ये इश्क़ ही तो है ज़िंदगी
दिल कहता है ...

दर्द-ए-दिल में कितना मज़ा है दीवाने दिल जानते हैं
दिल दीवाने होते हैं कहना नहीं मानते हैं
डूबे रहते हैं प्यार में खोए रहते हैं खुमार में
दिल कहता है ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image