kaisii diivaanagii hai ... o tujh par gagan se
- Movie: Chalte Chalte
- Singer(s): Sukhwinder Singh, Preeti, Pinky
- Music Director: Aadesh Srivastava
- Lyricist: Javed Akhtar
- Actors/Actresses: Shah Rukh Khan, Rani Mukherjee
- Year/Decade: 2003, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
प्री : कैसी दीवानगी है -३
सब कुछ कोई भुला के
निकला है घर जला के
कैसी दीवानगी है
सु : ( ओ तुझ पर गगन से बरसी अगन क्यूँ है
पाया चमन से काँटों का बन क्यूँ है ) -२
क्या है उलझन हारा क्यूँ मन थका है क्यूँ तन रे
को : सब टूट गया सब छूट गया कोई लूट गया जैसे
कोई छोड़ गया दिल तोड़ गया झँझोड़ गया जैसे
सब टूट गया
सब छूट गया
सब टूट गया सब छूट गया कोई लूट गया जैसे
कोई छोड़ गया दिल तोड़ गया झँझोड़ गया जैसे
सु : ओ तुझ पर गगन से बरसी अगन क्यूँ है
पाया चमन से काँटों का बन क्यूँ है
हो प्यासी हवाएँ जलती दिशाए रेती की हैं सारी घटाएँ
ओ रेत जो बरसे तो ये मन तरसे लौट के जाएँ कैसे इधर से
को : अब जाओ जिधर देखोगे उधर सुनसान नगर सारे
दिल बिगड़ गए बाग़ उजड़ गए देश उखड़ गए सारे
अब जाओ जिधर
देखोगे उधर
अब जाओ जिधर देखोगे उधर सुनसान नगर सारे
दिल बिगड़ गए बाग़ उजड़ गए देश उखड़ गए सारे
सु : हो ओ तुझ पर गगन से बरसी अगन क्यूँ है
पाया चमन से काँटों का बन क्यूँ है
प्री : कैसी दीवानगी है -३
सब कुछ कोई भुला के
निकला है घर जला के
कैसी दीवानगी है रे
सु : जीना सितम है उम्मीद कम है बस इक दिल है और इतना ग़म है
काली हैं रातें कड़वी हैं बातें दिल खा रहा है मातों पे मातें
को : अब यहाँ-वहाँ तू जाए जहाँ वो प्यार कहाँ प्यारे
वो अपनों का वो सपनों का संसार कहाँ प्यारे
अब यहाँ-वहाँ
तू जाए जहाँ
अब यहाँ-वहाँ तू जाए जहाँ वो प्यार कहाँ प्यारे
वो अपनों का वो सपनों का संसार कहाँ प्यारे
सु : हो तुझ पर गगन से बरसी अगन क्यूँ है
पाया चमन से काँटों का बन क्यूँ है
क्या है उलझन हारा क्यूँ मन झुका है क्यूँ तन रे
को : सब टूट गया सब छूट गया कोई लूट गया जैसे
कोई छोड़ गया दिल तोड़ गया झँझोड़ गया जैसे
सब टूट गया
सब छूट गया
सब टूट गया सब छूट गया कोई लूट गया जसिए
कोई छोड़ गया दिल तोड़ गया झँझोड़ गया जैसे
Comments/Credits:
% Producer: Dreamz Unlimited, UTV Motion Pictures, Director: Aziz Mirza % Audio: Super Cassettes Industries Ltd, T Series, www.t-series.com % Cassette: SHFC 1/3373 Gold Stereo, Cost: Rs 55/-, CD: 112053 CDF, Cost: Rs 125/- % Site: www.chaltechalte.com