kaise ye qaayade hai.n zamaane me.n pyaar ke
- Movie: Nili
- Singer(s): Suraiyya
- Music Director: S Mohinder
- Lyricist: Surjeet Sethi
- Actors/Actresses: Agha, Suraiyya, Dev Anand, Cukoo, Shyama Dulari
- Year/Decade: 1950, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

कैसे ये क़ायदे हैं ज़माने में प्यार के
कैसे ये क़ायदे
खिलते है फूल इसके तो पहलू में ख़ार के
कैसे ये क़ायदे
छाई ख़िज़ाँ -२
छाई ख़िज़ाँ लब पे है जाँ
लुट गया हो मेरा जहाँ -२
हाय क्यूँ देखे थे दिन मैंने बहार के
कैसे ये क़ायदे हैं ज़माने में प्यार के
कैसे ये क़ायदे
रूठा करार -२
रूठा करार हुये आज़ाद
ग़म हैं जिगर में हो बेशुमार -२
हम इंतहान ले चुके परवरदिगार के
कैसे ये क़ायदे हैं ज़माने में प्यार के
कैसे ये क़ायदे
